Jio Phone में Mp3 Song कैसे डाउनलोड करे?| Jio Phone Me Song Download Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हम जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें? के बारे में हिंदी में जानने वाले हैं। क्या आप भी Jio Phone यूज करते हैं? क्या आपको गाना सुनना अच्छा लगता हैं? क्या आप भी अपने Jio Phone में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं?

अगर आप का हां हैं तो बहुत बढ़िया आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Jio Phone में गाना डाउनलोड करना बताने वाला हूं।

भले ही आपके पास स्क्रीनटच फोन न हो, लेकिन आपके पास Jio Phone हैं जो की किसी भी स्मार्टफोन से कम नही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि मै ऐसे क्यों कह रहा हूं? तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं की Jio Phone में लगभग सभी स्मार्टफोन के फिचर्स देखने को मिल जाते हैं।

जैसे WhatsApp, Chrome Browser, Jio Cinema, Jio Saavn, Facebook, YouTube, 4G LTE downloading speed और भी बहुत से फीचर्स मिलते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम Chrome Browser द्वारा ही गाना को डाउनलोड करना सीखेंगे। अगर आप वाकई में अपने Jio Phone को पसंद करते है और आप वाकई में अपने Jio Phone में गाना डाउनलोड करना चाहते होंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़ेंगे।

तो चलिए गाना डाउनलोड करना शुरू करते हैं।

Jio Phone में गाने कैसे डाउनलोड करें?

Jio Phone Me Song Download Kaise Kare

Jio Phone में गाना डाउनलोड करना ज्यादा कठिन नहीं हैं। लेकीन आपको नहीं पता हैं तो कोई बात नहीं, आज ये आर्टिकल खास Jio Phone यूजर्स के लिए ही हैं। Jio Phone में गाने को डाउनलोड करने के लिए बस नीचे बताए हुए स्टेप्स और बाते को ध्यान से पढ़िए और समझिए।

इसको पड़ते ही Jio Phone में गाना डाउनलोड करना एकदम आसान हो जायेगा। तो चलिए हम स्टेप्स द्वारा समझते हैं।

Step 1. सबसे पहले आप को अपने Jio Phone में Chrome Browser ढूंढ कर ओपेन कर लेना हैं।

Step 2. फिर सर्च बार में www.pagalworld.com सर्च कर लें और सबसे ऊपर Pagalworld की वेबसाइट को ओपेन कर लीजिए।

Step 3. फिर आपको pagalworld की वेबसाइट में सबसे ऊपर गाना के Types मिलेंगे आप किस type के हैं को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले या फिर निचे सर्च बॉक्स में गाने का नाम लिखें और सर्च पर क्लिक कर लें।

Step 3. फिर आप जिस गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कर ले और गाना ओपेन होने के बाद निचे स्क्रोल करें।

Step 4. वहां आपको गाने को Size और Quality मिलेगी आप जिस गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके Quality के ऊपर क्लिक कर लें।

बस इतना करते हैं ही गाना डाउनलोड होकर आपके Jio Phone के Music में पहुंच जाएगा।

अगर आप चाहें तो गाने को ऑनलाइन भी सुन सकते हैं, उसके लिए आपको डाउनलोड बटन के उपर एक Play का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर के और गाना चलना शुरू हो जायेगा।

इसे भी पढ़े: Jio Fibre के रिचार्ज प्लान हिंदी 2023 में

5 बेस्ट Jio Phone में गाना डाउनलोड करने वाले वेबसाइट्स के नाम –

दोस्तो ऊपर मैने आप सभी को Pagalworld वेबसाइट द्वारा गाने को डाउनलोड करना बताया हैं और यहां 5 वेबसाइट के नाम भी बताने वाला हूं। अगर आपको ऊपर बताए हुए वेबसाइट द्वारा गाना डाउनलोड करना नहीं समझ आ रहा हो तो आप इन पांचों में से किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Jio Phone में Video Song कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों ऑडियो गाना तो डाउनलोड करना सीख लिया हैं और अब Video Song डाउनलोड करना भी सीखेंगे। Video Song करने लिए बस आपको नीचे बताए हुए स्टेप्स को फ़ॉलो करे।

Step 1. सबसे पहले अपने Jio Phone में Chrome Browser ओपेन करके सर्च बार में djpunjabi.is सर्च कर लें।

Step 2. फिर इस वेबसाइट को आप कर ले और नीचे Music Zone में निचे Punjabi Video का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लें।

Step 3. अगले पेज पर DJPunjabi Video में Latest Video का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लें।

Step 4. फिर अपने पसंद के गाने को चुन ले या या फिर ऊपर सर्च बार में सर्च बार पर क्लिक करके गाना सर्च करके गाने पर क्लिक कर दें।

Step 5. अगले पेज पर गाने को डिटेल और डाउनलोड क्वालिटी मिलेगी अपने हिसाब से गाने की क्वालिटी पर क्लिक कर लें।

बस इतना करते ही गाना डाउनलोड होकर आपके Jio Phone के Video वाले आइकन पर सेव हो जायेगा। फिर आप कभी भी गाने को सुन और देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े: Jio Caller tune को कैसे remove करें?

5 Best Video Song डाउनलोड करने वाले वेबसाइट के नाम –

ऊपर मैने आपको एक वेबसाइट द्वारा Video Song डाउनलोड करने के बारे में स्टेप द्वारा बताया हूं। अब यहां मैं आपको 5 Best Video Song डाउनलोड करने वाले वेबसाइट के नाम बताने वाला हूं। तो कृपया इस अंत तक जरूर बने रहे।

जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें विडियो

Jio Phone में Video Song डाऊनलोड करने के लिए निचे स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले chrome ब्राउजर पर जाए और hd9video.com सर्च करके इसे ओपेन कर लें।

Step 2. फिर गाने का नाम दिखने लगेगा, जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर लें।

Step 3. अगले पेज पर निचे गाने कि डिटेल मिलेगा उसके नीचे डाउनलोड वीडियो की क्वालिटी मिलेगी क्वालिटी के ऊपर क्लिक कर दे।

बस इतना करते ही Video Song डाउनलोड होकर आपके Jio Phone के Video में जाकर सेव हो जायेगा। अगर इससे समझ नहीं आया, तो ऊपर मैने एक और वेबसाइट द्वारा Jio Phone Video Song डाउनलोड करना बताया हूं उससे डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो फोन में MP3 गाना कैसे डाउनलोड करें?

निचे बताए हुए स्टेप को फ़ॉलो करें।

Step 1. पहले Chrome ब्राउजर पर जाए और pagalworld.com सर्च करके इसे ओपेन कर ले।

Step 2. फिर गाना मिलेगा, गाने पर क्लिक कर ले और निचे स्क्रोल करे।

Step 3. वहां डाउनलोड बटन और गाने की क्वालिटी मिलेगी आप जिस क्वालिटी का गाना डाउनलोड करना चाहते हैं, गाने के क्वालिटी पर क्लिक कर दें।

बस इतना करते ही MP3 गाना आपके Phone मे डाउनलोड हो जायेगा।

यूट्यूब से Mp3 गाना कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए निचे बताए स्टेप को फॉलो करें।

Step 1. यूट्यूब से जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी link copy करके Chrome ब्राउजर ओपेन करें।

Step 2. सर्च बार में Y2mate.com सर्च कर ले और एक बॉक्स मिलेगा उसमे वीडियो की लिंक पेस्ट कर लें।

Step 3. फिर वीडियो की क्वालिटी मिलेगी उस पर क्लिक कर ले और फिर Download की बटन मिलेगी उस पर क्लिक कर लें।

बस इतना करते ही YouTube से MP3 गाना डाउनलोड हो जायेगा।

अक्सर पूछे जाने वाली सवाल

विडियो गाना कैसे डाउनलोड करते हैं?

Video Song डाउनलोड करने के लिए इस प्रश्न से पहले और ऊपर आर्टिकल में भी वेबसाइट द्वारा Video Song डाउनलोड करने के बारे में बताया हूं। आप वहां से देखकर Video Song Jio Phone या फिर Smartphone दोनो में ही डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो के फोन में गाने कैसे डाउनलोड करते हैं?

Jio Phone में गाना डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं l अगर आपको नहीं पता की गाना कैसे डाउनलोड करते हैं तो कोई बात नही ऊपर मैंने आपको गाना डाउनलोड करने के बारे में अच्छे से बता हूं। आप वहां से बिलकुल आसानी से समझ जायेंगे।

इसे भी पढ़े: How to download jio tv in hindi

Jio phone song kaise download kare

Conclusion-

हेलो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम सभी ने जियो फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें? के बारे में सिखा हैं इसमें हम Audio और Video दोनो तरह के गाने को डाउनलोड करना सीखा हैं और कुछ वेबसाइट के नाम भी जाना हैं।

उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा बताए हुए स्टेप्स आपको अच्छे से समझ आए होंगे। अगर समझने में कोई परेशानी हो तो कृपया इस आर्टिकल को दुबारा पड़ ले या फिर निचे कॉमेंट बॉक्स में अपनी परेशानी लिखे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *